Daily Current Affairs | 02-01-2021

 


1-The President of India, Ram Nath Kovind, conferred Digital India Awards 2020 via video conferencing in a virtual awards ceremony with participation from multiple locations including Rashtrapati Bhawan & Vigyan Bhawan, New Delhi along with four other locations - Bhopal, Chennai, Kolkata and Patna. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन और विज्ञान भवन, नई दिल्ली सहित चार अन्य स्थानों - भोपाल, चेन्नई, कोलकाता और पटना की भागीदारी से एक वर्चुअल पुरस्कार समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 प्रदान किए। 


2-Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of Light House Projects (LHPs) under Global Housing Technology Challenge-India (GHTC-India) at six sites across six States on 1st January 2021 at 11 AM via video conferencing.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छह राज्यों में छह स्थलों पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया (जीएचटीसी-इंडिया) के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (एलएचपी) की आधारशिला रखी।


3-The DRDO along with the Indian Navy has conducted a successful maiden trial of the SAHAYAK-NG air-droppable container from an IL-38SD aircraft off the coast of Goa. 

डीआरडीओ तथा नौसेना ने गोवा के अपतटीय क्षेत्र में हवा से गिराए जाने वाले कंटेनर सहायक-एनजी का पहला सफल परीक्षण किया जिसे आईएल-38 एसडी विमान से गिराया गया। 


4-The Prime Minister, Narendra Modi has remembered Netaji Subhas Chandra Bose on 75th Anniversary of tricolor hoisting at Port Blair. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पोर्ट ब्लेयर में तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर याद किया।

5-Cabinet approved Export of Akash Missile System and Creates a Committee for faster Approval of Exports.

मंत्रिमंडल ने आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को मंजूरी दी और निर्यातों की त्वरित मंजूरी के लिए एक समिति गठित की। 


6-The Cabinet Committee on Economic Affairs has approved modified scheme to enhance ethanol distillation capacity in the country for producing 1st Generation, 1G ethanol from feed stocks such as cereals like rice, wheat, barley, corn and sorghum and sugarcane, sugar beet etc. 

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देश में पहली पीढी - वन जी एथेनॉल का उत्‍पादन बढ़ाने के लिए चावल, गेहूं, जौ, मक्‍का, ज्‍वार, गन्‍ना और चुकंदर इत्‍यादि से एथेनॉल निकालने की क्षमता बढ़ाने के लिए संशोधित योजना को मंजूरी दे दी है। 


7-Ministry of Railways has released a booklet of achievements of Ministry of Railways in the year 2020 with the title “Building an Aatmanirbhar Bharat”.

रेल मंत्रालय ने वर्ष 2020 में रेल मंत्रालय की उपलब्धियों की एक बुकलेट जारी की है, जिसका शीर्षक है “एक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण”। 


8-V.K. Yadav, Chairman & CEO, Railway Board, Ministry of Railways has been conferred with the prestigious “Eminent Engineer Award for the Year 2020’.

वी.के. यादव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ, रेलवे मंत्रालय को प्रतिष्ठित "एमिनेंट इंजीनियर अवार्ड फॉर द ईयर 2020" से सम्मानित किया गया है।


9-Umesh Sinha has been appointed as the deputy election commissioner in the Election Commission of India. 

उमेश सिन्हा को भारतीय निर्वाचन आयोग में उप चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। 


10-Sivan K has been given an one-year extension, till January 14, 2022, as the secretary, Department of Space. 

अंतरिक्ष विभाग के सचिव सिवन के. का कार्यकाल एक साल, 14 जनवरी 2022 तक बढ़ा दिया गया है।




For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

Post a Comment

Previous Post Next Post