Current Affairs Quiz

Current Affairs Quiz

1. FICCI has appointed Ajay Chhibber as Chief Economic Advisor. Chhibber was associated with the World Bank from 1983 to 2008.

फिक्की ने अजय छिब्बर को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया। छिब्बर 1983 से 2008 के बीच
विश्व बैंक से जुड़े थे।

2. Prime Minister Narendra Modi inaugurated World Food India 2017 in New Delhi. The three-day event aims to transform the food economy and realize the vision of doubling of farmers’ income by establishing India as a preferred investment destination and sourcing hub for the global food processing industry. This is the first time that India is hosting such an event for the Food processing sector.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया 2017 का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय
आयोजन का उद्देश्य खाद्य अर्थव्यवस्था में बदलाव लाना और भारत को विश्व खाद्य प्रसंस्करण
उद्योग में निवेश का प्रमुख केंद्र बनाकर किसानों की आय दोगुनी करना है। यह पहली बार है की
भारत ऐसे आयोजन की मेजबानी कर रहा है।

3. American President Donald Trump has appointed Federal Reserve Governor Jerome Powell as the next chairman of the U.S. central bank. He will replace Janet Yellen.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम एच पावेल को अमेरिकी केंद्रीय
बैंक का प्रमुख नियुक्त किया। वह जेनेट येलन का स्थान लेंगे।

4. Noted Hindi writer, Krishna Sobti will be awarded with the Jnanpith Award for the year 2017, country's highest award in the field of literature.

साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने देश का सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार वर्ष 2017 के लिए हिन्दी
की प्रतिष्ठित लेखिका कृष्णा सोबती को प्रदान किया जायेगा।

5. Kenneth Juster will be the new US ambassador to India. He will replace Richard Verma as the top American diplomat in India.

केनेथ जस्टर भारत में अमेरिका के नये राजदूत होंगे। वह भारत में शीर्ष अमेरिकी राजनयिक के रूप
में रिचर्ड वर्मा की जगह लेंगे।

6. Energy efficiency solutions provider Danfoss Industries has partnered the United Nations to introduce District Energy System in India in association with state-run EESL. As p  the United Nations Sustainable Energy for All initiative, six cities including Thane, Pune, Bhubaneswar, Rajkot, Coimbatore and Bhopal have been chosen to explore District Energy Systems.

ऊर्जा दक्षता समाधान प्रदान करने वाली डेनफॉस इंडस्ट्रीज ने भारत में जिला ऊर्जा प्रणाली पेश करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ समझौता किया है। डेनफॉस सरकारी कंपनी ईईएसएल के साथ मिलकर काम कर रही है। संयुक्त राष्ट्र सतत ऊर्जा पहल के हिस्से के रूप में ठाणे, पुणे, भुवनेश्वर, राजकोट, कोयम्बटूर और भोपाल को जिला ऊर्जा प्रणालियों के लिए चुना गया है।

7. Odisha Skill Development Authority (OSDA) and Singapore-based ITE Education Services (ITEES) signed a memorandum of understanding (MoU) for skill development in the state. ITEES is a subsidiary of Singapore's prestigious Institute of Technical Education (ITE).

राज्य में कौशल विकास के लिए ओडिशा कौशल विकास प्राधिकरण (ओएसडीए) और सिंगापुर की आईटीई एजुकेशन सर्विसेज (आईटीईईएस) ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। आईटीईईएस सिंगापुर के प्रख्यात इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन की अनुषंगी है।

8. Gavin Williamson has been appointed as Britain's new defence minister. He has replaced Michael Fallon.

गेविन विलियम्सन को ब्रिटेन का नया रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया। उन्होंने माइकल फैलन का स्थान लिया।

9. Shuttler Kidambi Srikanth has reached a career-best world number two rank in the World Badminton Federation Men's Singles Rankings, after becoming the first Indian to win four Superseries titles in a year.

एक वर्ष में 4 सुपर सीरीज़ खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन्ने के बाद किदंबी श्रीकांत ने विश्व बैडमिंटन महासंघ की पुरुष सिंगल्स रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचने के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।

10. The Border Roads Organisation (BRO) has constructed the world's highest motorable road in Ladakh region of Jammu and Kashmir, passing through Umlingla Top at a height of over 19,300 feet.

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाने का रिकॉर्ड बनाया। यह सड़क 19,300 फीट की ऊंचाई पर उमलिंगा टॉप में बनाई गयी है।

Download PDF

Post a Comment

Previous Post Next Post